Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक पत्नी ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. आधी रात को पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी फरार हो गई. लेकिन, उसके करतूत को 10 साल के बेटे ने उजागर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा रमोवतार चौक की है.
बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जागे लोग
मृतक की पहचान बालो दास (42 वर्ष) के रूप में हुई है. बालो दास दमगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के आनंदी दास के बेटे बताए जा रहे हैं. पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, रात में करीब साढ़े 9 बजे तक बालो दास खाना खाकर सोने चले गए थे. जिसके बाद करीब 11 बजे मृतक बालो दास का 10 साल के बेटे की रोने की आवाज आई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कई लोग जाग गए. बच्चे के मुताबिक, उसकी नींद खुली तो उसकी मां घर से भाग रही थी. मां को भागता देख, बच्चा भी उसके पीछे भागने लगा. लेकिन, इसी दौरान बच्चे ने अपने पिता को खून से लथपथ देखा.
पत्नी को पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार
इधर, जब अन्य लोग बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, बालो दास घायल पड़ा हुआ है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में बालो दास को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत बता दिया गया. इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. देर रात ही पुलिस एक्टिव रही और छापामारी कर मृतक की पत्नी उषा देवी (37 वर्ष) को अमारी गांव से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पत्नी ने आखिर अपने पति की हत्या क्यों की, इसे लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है.
पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ
खबर की माने तो, मृतक पंजाब रहता था. लेकिन, जमीन के मामले को लेकर एक महीने पहले ही घर आया था. उसका एक और 15 साल का बेटा भी है, जो मजदूरी करता है. हालांकि, मामले को लेकर पुलिस पत्नी से थाने में पूछताछ कर रही है. देखना होगा कि, क्या कुछ खुलासा पत्नी की ओर से किया जाता है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया अगले 3 दिनों तक तापमान का क्या रहेगा हाल…