Bihar Crime: मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 पर पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरेरामपुर के समीप अपराधियों ने लूटपाट के दौरान वीआई कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. सीएचसी मुरलीगंज में इलाज के बाद डॉ राजेश कुमार ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल प्रोजेक्ट इंजीनियर आदित्य सिंह सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा पंचायत के रकिया गांव का निवासी है.
वीआई कंपनी में हैं प्रोजेक्ट इंजीनियर
घायल इंजीनियर ने बताया कि वे पूर्णिया से साइट विजिट कर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने हरेरामपुर के पास लूटपाट के दौरान चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में वे बदमाशों को चकमा देकर बाइक से भागे. रास्ते में मुरलीगंज और जानकी नगर थाना क्षेत्र की सीमा चैनपुरा के समीप स्थानीय चैनपुरा निवासी मंटू सिंह ने उन्हें सीएचसी मुरलीगंज में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा रेफर किया गया.
घटना की सूचना मुरलीगंज पुलिस ने जानकीनगर थाने को दी. सोमवार को घायल आदित्य सिंह की भाभी ने जानकीनगर थाने में घटना के संबंध में आवेदन दिया है. जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है.
Also Read: Bihar Train: आज से चलेगी पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन, पटना जंक्शन से चलेगी थावे के लिए विशेष गाड़ी