Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की मारपीट कर हत्या कर दी है. मारपीट के दौरान पिता को इस तरह से धक्का दिया कि उनका सिर सीधे जाकर दीवार से टकरा गया. सिर में चोट लगने के कुछ ही मिनटों के बाद पिता ने दम तोड़ दिया. पूरी घटना पूर्णिया जिले के रूपौली की है. मृतक की पहचान रूपौली थानाक्षेत्र के गिद्दा गांव के रहने वाले श्यासर साह के बेटे राम विलास साह के रूप में की गई है. घटना के बाद से ही मृतक के घर के बाहर गांव के लोग इकट्ठा हुए हैं. हत्या का आरोप बड़े बेटे गोपाल साह पर है.
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए रिश्तेदार नीरज साह ने बताया कि मृतक 4 भाई हैं. सभी रूपौली के गिद्दा गांव में ही रहते हैं. राम विलास साह अपने पोते की गलती पर उन्हें डांट रहे थे. जिद करने पर उन्होंने अपने पोते की पिटाई भी की. बच्चे ने ये बात जाकर अपने पिता गोपाल साह को बता दी. बेटे की पिटाई से पिता गोपाल साह भड़क गए. इसके बाद गोपाल की अपने पिता और बच्चे के दादा राम विलास साह से कहासुनी हो गई. इस पर पिता ने बेटे को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आरोपी बेटे ने पिता के साथ धक्कामुक्की और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान आरोपी बेटे ने पिता को ऐसा धक्का दिया कि उनका सिर सीधे जाकर दीवार पर लगा. इसके कुछ देर बाद ही पिता ने सबके आंखों के सामने दम तोड़ दिया.
पुलिस में नहीं की शिकायत
घटना के तुरंत बाद आरोपी बेटा और घरवाले पिता को लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घरवालों ने पारिवारिक विवाद कहकर पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है.