22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: डेढ़ साल के बच्चे पर दो पिता ने ठोका दावा, पत्नी ने खोला राज तो सब रह गए हैरान

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला आया है. यहां के परिवार परामर्श केंद्र में एक बच्चे पर दो पिता ने अपना दावा ठोक दिया. आइये जानते हैं बच्चे को कैसे उसका असली पिता मिला.

Bihar News: बिहार में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां डेढ़ साल के बच्चे के दो पिता दावेदार बने. यह मामला सरसी थाना के बेला चंपावती गांव का है. जब यह केस परामर्श केंद्र के पास पहुंचा तो इसके सदस्य भी हैरान हो गये. काफी जद्दोजहद के बाद इसका हल निकाला गया. परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि चंपावती की एक महिला की शादी उत्तर प्रदेश के एक हिंदू लड़का शरणदीप से हुई थी. उससे एक बच्चा हुआ. बच्चे की उम्र जब डेढ़ साल हुई तब पत्नी अपने पति को छोड़कर पिछले साल 31 दिसंबर को अपने प्रेमी के पास चली गयी.

पति ने लगाई गुहार

पत्नी के पहले पति ने पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा से इंसाफ की गुहार लगायी. एसपी ने इस मामले को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया, जहां से सभी पक्षों को नोटिस भेजा गया. नोटिस पर सभी पक्ष उपस्थित हुए तो असली कहानी सामने आयी. महिला का कहना था कि उनके पति शरणदीप उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. इससे तंग आकर वह अपने बच्चे को लेकर अपने प्रेमी के पास चली गयी और उससे शादी कर ली. अब वह बच्चे को लेकर उसी के साथ रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रेमी बोला- बच्चा मेरा है

प्रेमी का कहना था कि उस महिला के साथ उसका पिछले छह साल से संबंध है. वह बच्चा भी उसी का है. लेकिन जब एसपी ने कडाई से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की ने न तो पहले पति को तलाक दी है और न ही दूसरे लड़के से उसकी शादी हुई है. प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रहने के लिए शादी की मनगढंत कहानी रची थी. पूछताछ के दौरान जब प्रेमी से पूछा गया कि जब दो माह पहले शादी हुई तो डेढ़ साल का बच्चा कैसे हो गया. इसका सवाल का उसके पास कोई माकूल जवाब नहीं था. जबकि पहले पति ने शरणदीप ने गुजरात के एक अस्पताल का कागज दिखाया,जहां बच्चे का जन्म हुआ था.

बच्चे को मिला असली पिता

शरणदीप अपनी पत्नी के साथ वहां मजदूरी करता था. तब एसपी ने कहा कि महिला को अगर प्रेमी के साथ रहना है तो रहे, लेकिन बच्चा अपने पिता शरणदीप के साथ ही रहेगा. तब उसका प्रेमी भी महिला को यह कहते हुए छोड़कर चला गया कि जब बच्चा बाप के पास रहेगा तो उसकी मां भी उसी के साथ रहेगी. इसके बाद महिला भी अपने पति शरणदीप के साथ जाने के लिए राजी हो गयी.इस तरह परिवार परामर्श केंद्र की पहल पर बच्चा को उसका असली पिता मिल गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, पप्पू यादव के बयान से बढ़ सकती है RJD की टेंशन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel