पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पूर्णिया- कटिहार मुख्य मार्ग के मटिया चौक के समीप एक तेज रफ्तार बाइक चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. बाइक रेलिंग से टकरा गई जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक चालक युवक को इलाज के लिये जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया जहां युवक का इलाज जारी है .घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार पिता अभय कुमार पांडे, शंभुगंज थाना बांका जिला निवासी के रूप में हुई है. पिछले 7 वर्ष से पॉलिटेक्निक चौक सुभाषनगर मोहल्ले में रह रहे हैं.पूर्णिया बस स्टैंड में समीर बस में मैनेजर का काम करते हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मचारी ललन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है