प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी थानांतर्गत कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे पर गुरुवार को देर रात्रि बुढ़िया धनघट्टा गांव के समीप खड़े ट्रैक्टर में एक बाइक आकर भिड़ गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के प्रभाष यादव के पुत्र बाबुल कुमार (20) के रूप में हुई है. बताया गया कि युवक अपने गांव बुढ़िया से धनघट्टा स्पलेंडर बाइक से बहोरा जा रहा था. रास्ते में खड़े ट्रैक्टर में जोरदार धक्का मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. जबतक स्थानीय लोग आते तबतक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पूछे जाने पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है