पूर्णिया. जिले के ग्रामीण इलाके से आने वाले मैट्रिक परीक्षा में जिले के चौथे टॉपर पुनीत कुमार को भाजपा की ओर से गांव जाकर सम्मानित किया गया. भाजपा ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम गुरुवार को सिकन्दरपुर पंचायत स्थित बड़हरी गांव पहुंची. वहां सभी पुनीत कुमार से उसके घर पर मिले और परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए बधाई देते हुए अगली परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने के लिए प्रेरित किया. भाजपा नेता विजय राय ने सुमीत के पिता अमित सिंह को भी पुत्र की इस कामयाबी के लिए बधाई दी. इस मौके पर विजय राय ने कहा कि एनडीए के शासनकाल के दौरान गांवों में भी शिक्षा का माहौल बना है और बच्चे मेहनत कर कामयाबी भी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी और मेहनत की जरुरत है ताकि गांव के बच्चे देश और इससे बाहर जाकर भी अपने जिले और राज्य का नाम रौशन कर सकें. इसके लिए शिक्षक और अभिभावकों को भी पहल करनी होगी. इस अवसर पर दिलीप सिंह, विद्यानंद साह, शिक्षक सुबोध विश्वास, राजेश कुमार, मनोज ऋषि, मनोज साह, हीरालाल मोदी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है