28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसंघ काल से जुड़े रामनारायण यादव के निधन से भाजपा में शोक

जनसंघ काल से जुड़े थे

पूर्णिया. जनसंघ काल से जुड़े और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनारायण यादव का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा समेत अन्य दलों केनेताओं ने शोक जताया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पार्टी ने एक सच्चा, ईमानदार और लोकप्रिय नेता को खो दिया है. इसकी भरपाई आने वाला समय में नहीं हो सकती. भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुःख की घड़ी मे भाजपा परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है.शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम नारायण मेहता, ज्ञानेन्दु शेखर, अर्चना साह, क्रान्ति देवी, रेणु झा, राजेश मेहता, अंगद मंडल, राजेश रंजन, भाजपा के जिला महामंत्री अरूण राय पुलक, संजय कुमार पोद्दार, संजीव सिंह, भाजपा जिला मंत्री, मन्टु उरांव, राजीव कुमार पाण्डेय, चन्द्रकला देवी, सचिन राय, मीनाक्षी सिन्हा, प्रीति झा, संजय मिर्धा, नूतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हरे कृष्ण यादव, सह कोषाध्यक्ष अमन अग्रवाल, प्रवक्ता अजित भगत, अनिता सिंह, तौफिक आलम, विजय मांझी, प्रो सी के मिश्रा, विकास सिंह, दिलीप झा, सहित समस्त पूर्णिया जिला भाजपा परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. ……………………………… निधन से पार्टी एवं समाज को अपूरणीय क्षति : खेमका पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नारायण यादव के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होने कहा कि निधन का समाचार सुनकर वह स्तब्ध एवं मर्माहत हैं. उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. बड़े भाई स्नेही राम नारायण यादव जी का संपूर्ण जीवन जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित रहा. वे एक कर्मठ, सक्रिय, निष्ठावान एवं स्पस्टवादी कार्यकर्ता के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशील और सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन से पार्टी एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भाजपा नेता जनक यादव डालचंद संचेती, सकलदीप राजपाल, कमलेश्वरी मेहता, विनय साह, संजय यादव, संजय सिंह, जीवन सिंह, सुनील सिन्हा, सुजीत सिन्हा, संजय मिश्रा, चंदन पासवान, बिजय माझी, संजय पटवा, बीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, पवन साहनी, किशोर केशरी, मनोज गोश्वामी, राजीव राय, मिथिलेश पोद्दार, गोपाल सिन्हा ने भी निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel