22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को किया याद, चुनाव पर की चर्चा

चुनाव पर की चर्चा

बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता : प्रो गुप्तापूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को न केवल याद किया बल्कि उनके साथ संवाद भी किया. राजेन्द्र नगर मधुबनी स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो (डॉ) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे. मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक गुप्तेश कुमार कर रहे थे. इस मौके पर प्रो. गुप्ता ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है. यह किसी परिवार,जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है. भारतीय जनता पार्टी है, जिसके पास राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नेतृत्व वाली कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है. विपक्ष कितना भी कोशिश कर ले, जनता को गुमराह करने के कितने भी षड्यंत्र रच ले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. भाजपा नेता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता एकजुट हो मुस्तैदी के साथ काम कीजिए. पूर्णिया जिले के सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत होगी और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. कमल किशोर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, वीर नारायण गुप्ता, दिलीप कुमार दीपक, अरुण राय पुलक, अवधेश साह, विनय साह, श्रवण विशवास, कालीशंकर प्रसाद, सकलदीप राज्यपाल, अनिल चौधरी, तारा साह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वीणा सूद, अंगद मंडल, सचिन राय, पवन भगत, किशोर जायसवाल, सुनील सिन्हा आदि मौजूद थे……………….

शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की संवेदना

पूर्णिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद में उप-नेता प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पूर्णिया प्रवास के दौरान तीन शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. सर्वप्रथम, प्रो. गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा संजय मोहन प्रभाकर के निवास पर पहुंचे. यहां उनकी पूजनीया माता सरला मोहन प्रभाकर के हाल ही में हुए स्वर्गवास हो गया था. प्रो. गुप्ता ने कहा कि स्व. सरला मोहन एक आदर्श माता थीं, जिनके मूल्यों और संस्कारों ने समाज में गहरी छाप छोड़ी है.इसके पश्चात, प्रो. गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा कुमार विनोदानंद सिंह के निवास पर गये. श्री सिंह की धर्मपत्नी बिनीता सिंह के निधन पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया. प्रो. गुप्ता ने कहा कि बिनीता सिंह एक समर्पित और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थीं, जिनका योगदान परिवार और समाज में हमेशा याद किया जाएगा. अंत में, प्रो. गुप्ता धमदाहा के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी के आवास पर पहुंचे. यहां उनके ताऊजी श्यामानंद तिवारी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel