26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलालगढ़ के 76541 मतदाताओं के लिए बीएलओ करेंगे सत्यापन कार्य

जलालगढ़

जलालगढ़. जलालगढ़ प्रखंड के 76541 मतदाताओं के लिए 74 बीएलओ डोर टू डोर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण करेंगे. शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पूर्णिया सदर डीसीएलआर परमानंद साह की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की उक्त विषय पर विशेष बैठक की गई. बताया गया कि 25 जून से यह अभियान शुरू है और 26 जुलाई इसे पूर्ण कर लेना है. मौके पर उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में सभी योग्य नागरिकों को शामिल करना और अपात्रों को हटाना है. सभी पात्र नागरिकों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा. अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी. यह पुनरीक्षण 2003 के बाद पहली बार हो रहा है. इस विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ सत्यापन के लिए घर-घर सर्वेक्षण करेंगे. जो 26 जुलाई तक मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने से संबंधित आवेदन पत्रों को स्वीकार करेंगे. उन्होने बताया कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाता सूची में किसी भी अपात्र मतदाता का नाम शामिल न हो और मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लायी जा सके. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि एक बीएलओ तीन बार अपने बूथ क्षेत्र के मतदाता के घर निरीक्षण में जायेंगे. तीन बार जाने के बाद भी मतदाता नहीं मिलते हैं तो उस मतदाता का सूची से नाम हटा सकते हैं. साथ ही सभी बीएलओ ईआरओ को सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए पहले से भरे हुए इन्यूमेरेशन प्रपत्र दो प्रतियों में मुद्रित करना होगा तथा उसे संबंधित बीएलओ को देंगे. बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मौजूदा मतदाताओं को इन्यूमेरेशन फार्म दो प्रतियों में वितरित करेंगे. बीएलओ को इन्यूमेरेशन फार्म भरने के संबंध में मतदाताओं को मार्गदर्शन भी देंगे. मौके पर पुनरीक्षण के लिए 11 प्रमाण पत्र की चर्चा की गई. जिसमें आधार कार्ड और राशन कार्ड को शामिल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel