धमदाहा. सरसी थानाक्षेत्र की चिकनी डुमरिया पंचायत के चिकनी गांव स्थित एक चिमनी ईंट भट्ठा के पास बीते शाम को एक अज्ञात विक्षिप्त महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. प्रथम दृष्टया यह एक विक्षिप्त महिला प्रतीत हो रही है जो पिछले करीब 10 दिनों से चिमनी परिसर में आकर रात में सोया करती थी. महिला के पैर में पहले से घाव था, जिससे वह काफी परेशान दिखती थी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा, ताकि कोई परिजन या जानने वाला आकर पहचान कर सके. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आसपास के थानों को भी सूचना दी गयी है. साथ ही स्थानीय लोगों से भी महिला की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहकर चिमनी क्षेत्र में रह रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है