21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम क्षेत्र में 49 जगहों पर होगी अलाव की व्यवस्था : महापौर

नगर निगम क्षेत्र

पूर्णिया. कड़ाके की ठंड और पछुवा हवा को देखते हुए महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर गुरुवार से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कुल 49 जगहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था गुरुवार से की गयी. इसके लिए नगर निगम के कर्मियों को गुरुवार से ही अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. महापौर ने कहा कि इसके अलावा भी नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां अलाव की जरूरत होगी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि अलाव स्थल तक लकड़ी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर एवं चालक की व्यवस्था की गई है जो प्रत्येक दिन तय समय पर चिन्हित स्थलों पर लकड़ी पहुंचाते हुए अलावा जलवाना सुनिश्चित करेंगे. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इस तरह की ठंड में आम लोग तो किसी प्रकार अपना जीवन काट लेते हैं परंतु गरीब तबके के लोगों, ठेला-रिक्शा चलाने वाले एवं फुटपाथी, रेहड़ी दुकानदारों को रात काटना काफी मुश्किल हो जाता है. रात गुजारने में आग ही इनका सहारा होता है. ऐसे में नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था इन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी ठंड में परेशानी नहीं होगी इसके लिए नगर निगम तत्पर है.

इन स्थानों पर की गयी अलाव की व्यवस्था

खुश्कीबाग रैन बसेरा, कटिहार मोड़, खुश्कीबाग ओरब्रिज के नीचे, कटिहार मोड़, पूर्णिया जंक्शन, सनौली चौक, गुलाबबाग, माकेर्टिंग चौक गुलाबबाग, वृद्धाश्रम मरंगा, जीरो माईल गुलाबबाग, बेलौरी चौक, नेवालाल चौक, सदर थाना चौक सिटी, गौतम जी का दुकान के पास स्थित चौक पानी टंकी वार्ड नंबर 40, हनुमान मंदिर चौक वार्ड 40, भूतनाथ मंदिर चौक, कालीबाड़ी चौक सिटी, नाका चौक पूरण देवी मंदिर मोड़, हुसैन चौक चिमनी बाजार, चिमनी बाजार, दरगाह शरीफ, नबाव टोला, पूरण देवी मंदिर चौक, पंचमुखी मंदिर चौक, पाॅलिटेक्निक चौक, मरंगा चौक, सत्संग मंदिर चौक, बस स्टैंड, आरएन साह चौक, माताचौक न्यू सिपाही टोला, टैक्सी स्टैंड, रामनगर चौक, रामबाग चौक, डोनर चौक, सदर अस्पताल, लाईन बाजार चौक, मौलवी टोला चौक वार्ड नंबर 16, रंगभूमि मैदान चौक, रैन बसेरा पूर्णिया कोर्ट, कुष्ठ काॅलोनी पंचायत भवन कोर्ट स्टेशन, गिरजा चौक, कोर्ट स्टेशन, शीतला मंदिर चौक, फूड पार्क राजेंद्र बाल उद्यान, मंझली चौक मधुबनी, मधुबनी चौक हनुमान मंदिर, कालीबाड़ी चौक भट्ठा बाजार, खीरू चौक भट्ठा बाजार, शंकर चौक ततमा टोली, रजनी चौक एवं चित्रवाणी चौक.

फोटो- 2 पूर्णिया 10- महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel