22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़क ठंड से बचाव को होगी अलाव की व्यवस्था, असहायों को मिलेंगे कंबल

असहायों को मिलेंगे कंबल

चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर हो रही अलाव की तैयारी

कोल्ड वेव की स्थिति में जरुरतमंदों को मुहैया कराये जायेंगे कंबल

पूर्णिया. ठंड के मौसम में इस बार चौक-चौराहों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठिठुरने की नौबत नहीं आयेगी. इस बार निगर निगम पहले से सजग और चौकस होकर बचाव की व्यवस्था में जुटा है. इस बार असहाय व राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए न केवल चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी बल्कि जरुरत पड़ने पर कंबल भी मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए निगम ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. गौरतलब है कि आगामी दस दिसंबर से भीषण ठंड पड़ने वाली है. इसी नजरिये से निगम की तैयारी है. निगम की ओर से शहर में करीब तीन दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी ताकि चौक चौराहे पर लोगों को ठंड से राहत मिल सके. जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी, उनमें आर एन साव चौक, थाना चौक, गिरजा चौक, मधुबनी बाजार, फोर्ड कंपनी चौक, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, रजनी चौक, कोर्ट स्टेशन, खुश्कीबाग, पूर्णिया जंक्शन समेत कई अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. भीषण ठंड में निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था होने से रिक्सा, ठेला चालक, असहाय लोग समेत राहगीरों को काफी मदद मिलेगी.

शीतलहर में असहायों का रखा जाएगा ख्याल

शीतलहर में नगर निगम की ओर से शहर में असहाय लोगों के बीच कंबल भी दिए जाएगें. इसके लिए निगम के पदाधिकारी चौक-चौराहों पर घूम घूम कर असहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण करेगें. असहाय व गरीबों के बीच कंबल वितरण नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहे पर किया जायेगा. ज्ञात हो कि नगर निगम की ओर से हर साल ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर के चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था होती आ रही है. हालांकि कई दफा नगर निगम कर्मी द्वारा लापरवाही बरती जाती है, लेकिन इस बार नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने कर्मियों को सख्त हिदायत दे रखी है

कहते हैं नगर आयुक्त

अभी वैसी ठंड नहीं पड़ रही है. शीतलहर शुरू होने के बाद शहर के चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी और असहाय लोगों को कंबल भी वितरण किया जायेगा.

फोटो: 4 पूर्णिया 24- कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel