बीकोठी. आये दिन सड़क पर मकई सुखाये जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क पर मकई रखने के कारण ही प्रखंड क्षेत्र में कई महिलाओं की मांग और गोद सूनी हो चुकी है तो कई बच्चों के सिर से पिता का साया छीन चुका है. सड़क पर मकई सुखाने के कारण ही प्रखंड क्षेत्र से एक साथ आठ अर्थियां उठ चुकी है, लेकिन इतना होने के बाद भी मकई सुखाने वाले का दिल नही पसीज रहा है. सड़क पर मकई सुखाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इतना ही नही अब तो सड़क पर मकई सुखाने पर एतराज जताने पर मारपीट भी किया जाने लगा है. ताजा मामला रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 6 का है. जहां सड़क पर मकई सुखाने का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ इस कदर मारपीट की गयी कि उसे पीएचसी बड़हरा कोठी से बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर करना पड़ा. हालांकि, पीड़ित के आवेदन के आलोक में रघुवंशनगर थाना पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बीते 14 जून को रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 6 निवासी दिलीप कुमार जायसवाल घर बनाने के लिए मजदूर बुलाने बाइक से निकले थे. वापसी के क्रम में सड़क पर मकई सुखाते देखा तो एतराज जताया, जो मकई सुखाने वाले किसान परिवार पर नागवार गुजरा. किसान परिवार ने दिलीप कुमार जायसवाल की लात, घूंसों और लोहे के रॉड से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के क्रम में दिलीप कुमार जायसवाल घायल होकर वहीं गिर गये. तबतक ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने बीच बचाव कर रघुवंशनगर थाना को घटना की जानकारी दी. घायल को पीएचसी बड़हरा कोठी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के किए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया से इलाज कराकर लौटे पीड़ित ने रघुवंशनगर थाना में गांव के ही पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है. इस संबंध में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है