पूर्णिया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अतिथि गृह में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो का पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज तीनों जिला की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में पहुंचे तीनों जिला के जिलाध्यक्ष एवं जिला कमिटि के सभी पदाधिकारी के साथ विस्तार रूप से बातचीत हुई. प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि जिला से लेकर विधानसभा और बूथ स्तर तक मजबूती के साथ कमिटि का गठन किया जाय. चुनाव बहुत नजदीक आ गया है. समय रहते जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से सम्पर्क करना है. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशी का चयन पर जोर दिया. श्री महतो ने आश्वासन दिया कि वे संगठन के साथ वे हमेशा खड़े हैं. इस मौके पर राजीव राय को सदस्य के साथ जिला उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया. इस मौके पर प्रदेश से आये प्रदेश महासचिव सह जोन प्रभारी बलराम, प्रदेश महासचिव तरुण , जोन इंचार्ज विकास रंजन, प्रदेश महासचिव सह जोन इंचार्ज शेखर आशुतोष, जिलाध्यक्ष किशनगंज मिथिलेश, जिलाध्यक्ष कटिहार उपेन्द्र नारायण मेहता, पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष राजीव राय, कसबा विधानसभा अध्यक्ष कुमार साहव, पिन्टू यादव, अनिल कुशवाहा एवं सदस्य उपस्थित थे. इस बात की जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार मेहता ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है