25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड की व्यवस्था में शीघ्र सुधार करे प्रशासन, बंद हो बेवजह चालान वसूली

बंद हो बेवजह चालान वसूली

पूर्णिया के बस मालिकों ने उठायी आवाज, मौजूदा स्थिति पर खड़े किए सवाल

बस और इसके स्टैंड की समस्याओं को लेकर बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक

पूर्णिया. बस ऑनर्स एसोसिएशन ने बस स्टैंड की बदहाली पर रोष जताया है और कहा है कि बस स्टैंड के सामने ऑटो-टोटो से जाम लगता है जबकि फाइन उनसे वसूले जाते हैं. एसोसिएशन ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जतायी है और प्रशासन से व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है. एसोसिएशन का कहना है कि बसों को अलग-अलग रुट में चालान देना पड़ रहा है जो अनुचित है. एसोसिएशन का कहना है कि व्यवस्था के अभाव के कारण बस चालकों के साथ-साथ बस मालिकों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की है. दरअसल, गुरुवार को बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई जिसमें बस मालिकों ने व्यवस्था की विसंगतियों को लेकर कई सवाल खड़े किए. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष स्वदेश सिंह ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर नहीं है. इंटरस्टेट बस स्टैंड होने के बाद यहां यात्रियों के लिए बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था तक नहीं है. बस स्टैंड परिसर में कचरा इतना है कि सुअर विचरण करते रहता है. बारिश होने के बाद बस स्टैंड परिसर नारकीय स्थिति हो जाती है. यात्रियों को शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था पर्याप्त नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. शुद्ध पेय जल तक कि व्यवस्था नहीं है. स्टैंड परिसर में हाईमास्क लाइट बंद है. उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अंधेरा रहने से स्टैंड परिसर स्मैकरों का अड्डा बन चुका है. पिछले दिनों ही एक बस धू-धू कर जल गयी. इसमें बस जलाने में स्मैकर का ही नाम सामने आया था.

घोषणा खूब हुई पर नहीं हो सका अमल

एसोसिएशन की बैठक में बस मालिकों ने यह बात मुखर रुप से उठायी कि जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैंड को विकसित करने की घोषणा कई-कई बार की गई पर स्थिति जस की तस है. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बस स्टैंड में जब भी बस अपने गंतव्य स्थानों से आती है तो गेट पास सड़क पर ऑटो-टोटो की भीड़ लगी रहती है. इससे थोड़ी देर भी अगर बस रुक जाती है तो फाइन कर दिया जाता है. यही हाल बस स्टैंड गेट के बाहर आने पर होता है. कहा गया कि पूर्णिया से सहरसा जाने में दो-तीन जगह चालान जमा करना पड़ता है. अब नगर पंचायत वाले भी चालान लेने लगे हैं. उपाध्यक्ष सिंह समेत सभी बस मालिकों ने समस्याओं के समाधान के साथ पूर्णिया-सहरसा व अन्य रूटों में बेवजह बसों से चालान बंद कराने की मांग की है. बैठक में बस ऑनर एसोसिएशन सचिव शैलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अंजन कुमार, उपसचिव वकील यादव, सोनू कुमार, गौरव तिवारी, गौतम सिंह, शुभम कुमार, छोटू कुमार, सानू यादव, अमित तिवारी, मिथिलेश कुमार सिंह, कल्याण कुमार, चुनचुन पांडे आदि मौजूद थे.

फोटो. 26 पूर्णिया 3-बैठक में एकजुटता दिखाते बस ऑनर एसोसिएशन के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel