प्रतिनिधि,कसबा. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार की शाम कसबा भाजपा व कसबा समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित की गई. भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा के नेतृत्व में कैंडल मार्च सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चांदनी चौक से आरम्भ होकर नेहरू चौक मुख्य मार्ग होते हुए तीनपनियां हनुमान मंदिर तक निकाली गयी. शोकसभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. संजय मिर्धा ने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा देश आज प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. कैंडल मार्च में भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पारस साह,नगर मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, उपसभापति सुभाष कुमार, महामंत्री मिहिर सिंह, सुरेश प्रसाद साह , संजय कुमार साह , मुकेश आर्या, नाथू लाल साह , सुशील ठाकुर , संजीव मांझी, दिलीप कलाकार, रेणु देवी, मोती मिलाप, व्यवसाय संघ पूर्व सचिव आबिद हुसैन,दीपक कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, कृष कुमार, ओम कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है