प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. बिजली विभाग ने बिजली चोरी, अधिकारी व कर्मियों के साथ गालीगलौज व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में पांच उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज कराया .साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. कनीय अभियंता जीरो माइल अनंत कुमार ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, मानव बल मो फखरुद्दीन एवं परमेश्वर सिंह रामपुर पंचायत अंतर्गत बेलवा गांव में यह छापेमारी की. उपभोक्ता मो राकिब 4520 रुपया बकाया 31682 रुपए जुर्माना किया. घरेलू कनेक्शन पर मो अलाउद्दीन दुकान में विद्युत का उपयोग करते पाया गया. जब कार्रवाई की बात की गयी तो अलाउद्दीन एवं उसके परिजन मो कौसर, मो जोसू, मो तारिकूल, मो सरिकुल पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ गालीगलौज एवं धक्का मुक्की करने लगे .मोबाइल छीनकर उनसे फोटो वीडियो डिलीट करवा दिया. अवैध आपूर्ति में उपयोग में लायी जाने वाले सर्विस वायर एवं मीटर को भी मो राकिब के ने जबरन छीन लिया. उन्होंने बताया कि सभी पांच के खिलाफ मुफस्सिल थाना में न्यायसंगत कार्यवाही हेत. मामला दर्ज करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है