23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में मामला रहते किया जमीन पर कब्जा, महिला घायल

महिला घायल

श्रीनगर. थानांतर्गत खुंट्टी धुनेली पंचायत के मदनियां रहिका गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, इस घटना को लेकर पीड़ित महिला मंजु देवी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 77-2025 के तहत कुल पांच लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. थाना को दिए आवेदन में पीड़ित महिला मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ मनबढू लोगों ने उनकी जमीन को जोर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. उनकी भूमि पूर्व के लंबे समय से जोत आबाद की है. घायल महिला ने बताया कि उनको भूदान से जमीन प्राप्त है. उसी से वह अपना जीवन यापनकरती आ रही है. उसी भूमि को जोर जबरदस्ती सोमवार को हड़पने की नीयत से गांव के भजो यादव, सिकंदर यादव, कृष्णा यादव, मोहन यादव, राहुल यादव जमीन पर आ धमके. जब मैं जमीन जोतने से मना करने पहुंची तो उक्त सभी लोगों ने उन्हें मारपीट कर बेहोश कर दिया. बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं. इसी का फायदा उठाकर विपक्षी उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं ओर उन्हें जमीन से बेदखल कर भूमि को हड़पना चाहते हैं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला जनता दरबार में आया था, परंतु मारपीट की घटना को लेकर आवेदन आया है .कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं दूसरा पक्ष उस भूमि को खरीदगी केवाला से जमीन प्राप्त करने का दावा कर रहा है. स्थानीय पंचायत के सरपंच पति विश्वजीत मेहता ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था. इस संबन्ध में पंचायत की गयी थी. दोनों के दावे अलग-अलग हैं. दोनों पक्ष के कागजात में खाता खेसरा अलग-अलग है. इसलिए दोनों पक्ष को जनता दरबार में जाने को कहा गया था. मापी के बाद ही भूमि की सच्चाई का पता चल पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel