प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई एएनएम कविता कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके पति रणजीत पंडित ने हाइवा और उसके चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. यह हादसा पूर्णिया के टीकापट्टी एसएच-65 मुख्य मार्ग स्थित सर्वोदय आश्रम के निकट हुआ था. मृतका के पति रणजीत पंडितभागलपुर जिले के रसलपुर थाना अंतर्गत एकचारी गांव के निवासी हैं. मृतका के पति ने हाइवा चालक श्रवण कुमार निवासी थाना हिरणपुर, जिला पाकुड़ झारखंड के विरुद्ध भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में भवानीपुर थाना कांड संख्या 136/25 दर्ज किया गया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है