23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कॉलेज केन्द्र में मना भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस

पूर्णिया कॉलेज केन्द्र

केंद्र के साधक-साधिकाओं ने किया योग के अलग अलग आसनों का अभ्यास

दीप जला की गयी सरस्वती की वंदना, योग गीत व ओम ध्वनि संग हुई शुरुआत

पूर्णिया. दिवस विशेष पर पूर्णिया काॅलेज योग केन्द्र पर गुरुवार को भारतीय योग संस्थान का 59 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केंद्र के साधक-साधिकाओं ने योग के अलग अलग आसनों का अभ्यास किया जबकि संस्थान के कोशी जिला प्रधान राजेन्द्र पंडित ने स्वस्थ जीवन के लिए योग की अलग-अलग आसनों के महत्व पर प्रकाश डाला. इससे पहले दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. फिर, सरस्वती वंदना और योग गीत एवं ओम ध्वनि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सरस्वती वंदना को साधिका पुष्पा ने साक्षी सुमन के साथ स्वर दिया जबकि नित्यानंद यादव ने शंखनाद के साथ इस कार्यक्रम का आगाज किया. क्षेत्रीय प्रधान अरुण कुमार भारती ने गहरे लंबी स्वांस के ओम ध्वनि एंव गायत्री मंत्र के साथ ताड़ासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोण आसन, ऊष्ट्रासन, सिंह गर्जना, हास्य आसन ,मेरु आकर्षण आसन, शव आसन के साथ चंद्र भेदी, भ्रामरी प्रणायाम एवं ध्यान आदि का योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर कोशी जिला प्रधान राजेन्द्र पंडित ने भारतीय योग संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 1967 को स्व.प्रकाश लाल ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण और मानव कल्याण की दृष्टि से इसकीनींव डाली थी. आज भारत के 23 प्रान्तों में 4200 से अधिक सेंटर और विदेशों में 68 से अधिक सेंटर संचालित हैं. केंद्र प्रमुख मनोज कुमार सिंह द्वारा शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान अरुण कुमार भारती, केन्द्र प्रमुख मनोज कुमार सिंह, हवाई अड्डा केंद्र प्रमुख अशोक कुमार सिंह, केन्द्र प्रमुख विकास मिश्र, नेता जी केन्द्र प्रमुख श्रवण जेजानी, नित्यानंद यादव, दिलीप कुमार सिंह, बिनोदानंद सिंह, सिकंदर यादव, हीरा झा,राधव साह, कपिल देव गुप्ता, सुरेश पूर्वे, महिला केन्द्र प्रमुख कुमारी सुषमा, मोना, सुनीता, सुधा, रुपा , सविता, अनीता, पुष्पा,रंजना,साक्षी सुमन,बेबी आदि साध व /साधिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel