किसे जिम्मेदारी देनी है, यह तय करना विभाग का काम: शिक्षा पदाधिकारी
पूर्णिया. जिले में इंटर और माध्यमिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा के संचालन को लेकर प्रधानाध्यापकों की नाराजगी का मामला सामने आया है. विभाग द्वारा इंटर एवं माध्यमिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आगामी 29 अप्रैल से 09 मई तक के समय की घोषणा की गयी है साथ ही परीक्षा केंद्र तथा केन्द्राधीक्षक को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. लेकिन इन केन्द्रों और वहां नियुक्त किये गये केन्द्राधीक्षकों को लेकर जिले के सभी पूर्णकालिक नियमित कैडर के प्रधानाध्यापकों में भारी क्षोभ है. मिली जानकारी के अनुसार नियमित प्रधानाध्यापकों ने इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र समर्पित करते हुए उसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी उपलब्ध कराई है. उनका आरोप है कि इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियुक्त किए गए केंद्राधीक्षकों की सूची में नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन सभी का कहना है कि केंद्राधीक्षक के पद पर रेगुलर कैडर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्णकालिक प्रधान को नियुक्त करने का नियम रहा है जिसकी जानबूझकर कर अनदेखी की जा रही है. इस बार ऐसे शिक्षकों को केंद्राधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है जो प्रभारी के पद पर अन्य विद्यालय में कार्यरत हैं. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छोड़ मध्य विद्यालय के चुनिंदा विद्यालय प्रधान को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. इसी कड़ी में इस दफा विशेष परीक्षा हेतु बने कुल सात केंद्र पर पूर्णकालिक नियमित कैडर की सिर्फ एक केंद्राधीक्षक ममता कुमारी (बीबीएम उच्च विद्यालय) नियुक्त हुई हैं जबकि अन्य छह केंद्राधीक्षक शिक्षक अन्य विद्यालयों के हैं. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सारी बातें बिल्कुल तथ्यहीन हैं जिन्हें भी केन्द्राधीक्षक बनाया जाना है उनके लिए एक आहर्ता तय की गयी है सीनियर होना, लेकिन यह अंतिम आहर्ता नहीं है. और यह विभाग को तय करना है कि पूरे जिले में कौन व्यक्ति विद्यालय के कार्यों और परीक्षा को सही ढंग से निष्पादित कर सकता है. यह पूरे जिले के स्थापना से जुड़ा मामला है और इसे विभाग को ही तय करना है. जो कुछ भी तय किया गया है सब समझबूझ कर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है