पूर्णिया. सूरज की तल्खी के बीच मौसम ने फिर एक बार करवट लिया है. अगले दो दिनों तक जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 और 31 मई को वज्रपात, तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने केी आसार हैं. इसके लिए अलर्ट भी जारी किए गये हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून के विस्तार के कारण यह मौसमी बदलाव नजर आ रहा है. गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसूनी सिस्टम को लेकर जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है जबकि छिटपुट गरज चमक जारी रह सकती है. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में शुक्रवार को क्लाउडी स्काय और चार जून तक भारी बारिश के संकेत दिए गये हैं. इधर, गुरुवार की सुबह पुरवैया हवा और बादलों के बीच हुई पर बाद में दोपहर तक बादल और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. अपराह्न तीन बजे के बाद कुछ हिस्सों में काले बादल घिर आए और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है