पूर्णिया. झमाझम बारिश की आशंकाओं के बीच गुरुवार को उमस ने खूब सताया. हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रही पर धूप भी असरदार रहा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार की देर शाम तक बारिश की बौछार पड़ सकती है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 0.9 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी है. आईएमडी ने आगामी 20 और 21 जुलाई के मौसमी हालात को लेकर पूरेजिले में अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान में इस दिन अत्यधिक बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी संभावना बतायी गयी है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान में 20 जुलाई तक लगातार तेज बारिश की संभावना जतायी गयी है. बारिश के साथ धूल भरी आंधी के भी आसार बताए गये हैं जबकि 20-21 जुलाई के लिए मेघगर्जन और बिजली की चमक को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स में तापमान में उतार-चढ़ाव के संकेत भी दिए गये हैं जिसमें बढ़त की ज्यादा संभावना जतायी गई है. इस बीच पूर्णिया में अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है