पूर्णिया. मौसम के बदलते रंग-ढंग के बीच कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही से मानसून की आहट होने लगी है. मौसम विशेषज्ञ भी इसका संकेत देने लगे है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार को पूर्णिया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस लिहाज से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यहां बन रहे मौसमी सिस्टम के कारण मानसून पूर्व की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना बतायी जा रही है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में आगामी 5 जून तक भारी बारिश के संकेत दिए गये है जबकि कहीं बारिश तो कहीं धूल भरी आंधी की संभावना बतायी गई है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इधर, मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे. इस दौरान बीच बीच मे आसमान में बादल छाए रहे पर गर्मीसे राहत नहीं मिली. वैसे, बारिश की आशंका बनी हुई है पर शाम तक बारिश नहीं हुई. सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है. जून में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है