24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया के डा केके चौधरी को मिला साहित्य गौरव सम्मान

अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच

पूर्णिया. अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में रामपुर-अलौली में फरकिया कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में काव्य पाठ के लिए आमंत्रित पूर्णिया के चिकित्सक सह साहित्यकार डा. के. के. चौधरी को अलौली के विधायक रामबृक्ष सदा के हाथों फरकिया साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस क्रम में डा. चौधरी को शॉल, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र दिए गये. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता ग़ज़लगो एवं साहित्य सृजन मंच की अध्यक्षा साधना भगत कर रही थीं. विशिष्ट अतिथि के रुप में अवधेश्वर प्रसाद सिंह, डा.के.के. चौधरी, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, डा. प्रतिभा स्मृति, डा.विनोद कुमार हंसौड़ा, पंकज कुमार पांडेय एवं रंजन लता थीं. मंच संचालन प्रसिद्ध ग़ज़लगो शिव कुमार सुमन ने किया. मौके पर सुखनंदन पासवान, नन्द किशोर सिंह, संगीता चौरसिया, बरखा भारती, डा. विकास विधाता, ज्योति मानव, सुमन रवि कुमार एवं रुद्र देव अकेला आदि कवियों ने अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. इधर, डा.चौधरी को सम्मानित होने पर प्रो.देव नारायण देव, गुरु कुमार झा, डा.निरुपमा राय, प्रो.सिद्धेश्वर काश्यप, गिरिजा नंद मिश्र, डा.निशा प्रकाश, संजय सनातन, संजय कुमार सिंह, बाबा बैद्यनाथ झा, डा. किशोर कुमार यादव, डा.स्वराक्षी स्वरा,प्रतिभा प्रज्ञा, सुनील समदर्शी,दिव्या भारती, गोविन्द दास, अतुल अनजान, पूजा रानी, अंजु दास आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel