चुनिंदा मुखिया को पंचायती राज मंत्री बुधवार को करेंगे सम्मानित
पूर्णिया. सूबे के सभी 38 जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गये सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में बेहतर योगदान देने वाले चयनित पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा. राजधानी पटना में 18 जून को आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इन चयनित मुखिया को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. राज्य कार्यालय (फाइलेरिया) और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी 38 जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीबीडी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी व कर्मी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, सिफार, लेप्रा सोसायटी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे. फ़ाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं. सरकार द्वारा फाइलेरिया से बचाव हेतु प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव का आसान उपाय सर्वजन दवा का सेवन करना है. यह दवा पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे सभी को खाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आगामी 10 फरवरी 2026 से राज्य के सभी जिलों में चलाए जाने वाले एमडीए कार्यक्रम में सभी से सहयोग की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है