भवानीपुर. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह प्रखंड भवानीपुर पहुंचे जदयू नेता अशोक कुमार बादल का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया. पूर्णिया टीकापट्टी मुख्य मार्ग के एसएच 65 स्थित जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल के कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में श्री बादल को अंगवस्त्र व फूलमाला से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल, जदयू जिला महासचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, शक्ति यादव, विजय कुमार, जदयू जिला सचिव निर्मल कुमार राय, राज किशोर मेहता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ बूगी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी.अपने स्वागत से अभिभूत श्री बादल ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सेवा का अवसर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, उसके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को समाप्त कर बच्चों को सुरक्षित और शिक्षित भविष्य देना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही, वंचित वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी जाएगी. समाज की समस्याओं को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के पास पहुंचा कर उनका समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. समाज और बच्चों का विकास ही मेरा विकास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है