पूर्णिया. शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान किलकारी बिहार बाल भवन में आयोजित समर कैंप में बच्चों के लिए इन दिनों विभिन्न कला की अनेक विधाओं के साथ साथ संस्कृति, विज्ञान और अनेक प्रकार के मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. बच्चे भी स्कूल की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ नयी नयी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. इसी क्रम में कोलकाता से आये अर्कोदीप दास ने कार्यशाला में बच्चों को तबला वादन के बारे में जानकारी दी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि मूल रूप से पूर्णिया के निवासी अर्कोदीप एक जाने माने तबला विशेषज्ञ है इन्होने 4 वर्ष की उम्र से ही पूर्णिया के सत्यप्रिय दत्ता एवं वीरेंद्र घोष जी के पास तबला वादन की शिक्षा प्राप्त करना शुरू कर दिया था. वे वर्तमान में बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित कुमार बोस जी से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. अर्कोदीप दास राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2015 में तबला वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में इन्होंने तबला वादन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इन्हें सीसीआरटी नेशनल स्कॉलरशिप भी हासिल हुआ है. श्री शील ने यह भी बताया कि श्री आर्कोदीप ने डोभरलेन म्यूज़िक एकेडमी के टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में तबला वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वे स्पीक मैके एवं संगीत नाटक अकादमी के शास्त्रीय कार्यक्रम में भी अपनी प्रस्तुतियां दी हैं. इनके द्वारा बच्चों को तबला से न सिर्फ परिचय की कराया गया बल्कि तबला बजाये जाने की परंपरा के अनुसार दायां और बायां एवं वादन के बेसिक्स को नए अंदाज में बताते हुए उंगली संचालन और अभ्यास के तरीकों के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है