हरदा. केनगर प्रखंड अंतर्गत गंगेली पंचायत के मवि चपय के अखिलेश कुमार को भावपूर्ण विदाई दी गयी. उन्होंने अपने 11 वर्षों के सेवाकाल के दौरान खट्टा-मीठा अनुभव साझा किया तो सभी भावुक हो गये. अखिलेश कुमार ने 2014 में इसी विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में योगदान किया था. शिक्षा विभाग के आदेश से राज्यभर में तबादले से उनका स्थानांतरण पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पलासी में विशिष्ट शिक्षक के रूप में हुआ है जहां उन्होंने 23 जून को अपना योगदान दे दिया है. साथ ही 4 नए शिक्षक ने भी अपना योगदान किया. प्रधानाध्यापक विजेंद्र पासवान ने कहा कि शिक्षक अखिलेश कुमार बच्चों को शिक्षा व अनुशासन का पाठ हमेशा पढ़ाया करते थे. उनका स्थानांतरण होने के बाद भले ही विद्यालय में चार अन्य शिक्षकों ने योगदान किया हो, लेकिन उनकी कमी विद्यालय को खलेगी. मंच संचालक शिक्षक मनोज कुमार ने शिक्षक अखिलेश कुमार की तारीफ की. छात्र-छात्राओं ने शिक्षक अखिलेश कुमार पर पुष्प वर्षा कर विदाई दी. मौके पर शिक्षक अनुष्ठा कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, कुमारी रूबी भारती, गंगा पासवान, रेणु कुमारी, नज़रत रुस्तम, संजय कुमार मंडल,अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है