बायसी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रावि बांसबाड़ी में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार मई माह के तीसरे शनिवार को सुरक्षित शनिवार मनाया गया. इस दौरान वज्रपात,चक्रवात,आंधी से होने वाले खतरे एवं इससे बचाव के उपाय बताये गये .प्रधानाध्यापक डॉ. प्रकाश प्रभात ने सभी छात्र-छात्राओं को बदलते मौसम में प्राकृतिक खतरे एवं इससे बचाव के उपाय को गतिविधियों के माध्यम से बताया. नामित फोकल शिक्षक मो. नूर परवेज आलम ने मॉक ड्रिल कर बच्चों को इसकी जानकारी दी .इस मौके पर सौरभ त्रिपाठी,बीबी बेनजीर फातमा,सीमा कुमारी, छात्र-छात्राओं में समीन,साहेमिन,सानिया,नज़राना,कहकशां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है