पूर्णिया पूर्व. मध्य विद्यालय आदिवासी रानीपतरा पूर्णिया पूर्व में शुक्रवार को बाल संसद के सदस्यों का चुनाव कराया गया. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल ने बताया कि बाल संसद विद्यालयों के बच्चों का मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अपने अधिकारों की बात खुलकर कह सकते हैं. विद्यालय में बाल संसद चुनाव का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं विविध प्रक्रियाओं से अवगत कराना है. बाल संसद चुनाव 2025 में प्रीति कुमारी , प्रथम मतदान पदाधिकारी, निकिता कुमारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, रौशनी कुमारी , तृतीय मतदान पदाधिकारी, सौख कुमार पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अपने दायिलों व कर्तव्यों का निर्वहन किए. इस चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए कुल 07 उम्मीदवार अमन कुमार, कसक कुमारी , राधिका कुमारी ,राजू कुमारी, सुहानी कुमारी , राहुल कुमार एवं सिद्ध कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. साथ ही शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, जल एवं कृषि मंत्री के पद पर भी विद्यार्थियों ने चुनाव लड़ा . संस्कृति एवं खेल मंत्री के पद पर शिवानी कुमारी निर्विरोध चुनाव जीत गई है . बाल संसद चुनाव 2025 की पूरी प्रक्रिया में सुमित्रा देनी , किरण कुमारी, आलोक कुमार रिंकू, संजीव वर्मा, रामदेव रमण, नभोनील गेंद, कृष्ण कन्हैया आशीष कुमार, दीपक कुमार, रंजन केरकेट्ट संसी, मनोरंजन प्रसाद यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है