21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलन समारोह में चित्रांश समाज ने दिया भाईचारे का संदेश

होली मिलन समारोह का आयोजन

चित्रांश महापरिवार ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

पूर्णिया. चित्रांश महापरिवार के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में नगर भर के लोगों ने उमंग और जोश के साथ होली का त्यौहार मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत चित्रांश महापरिवार के दीपक कुमार दीपू समेत कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में दीप जला कर की गयी. कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनुराधा प्रसाद, ब्राइट कैरियर स्कूल के निदेशक गौतम सिन्हा, इथनॉल फैक्ट्री के निदेशक विशेष वर्मा, चित्रांश महापरिवार के पंकज श्रीवास्तव, संयोजक विजय वर्मा, सूरज वर्मा, सन्नी सिन्हा, युवा नेता सत्यम श्रीवास्तव, अभ्यम लाल, पारस रंजन, राजीव सिन्हा, विनोद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और पूरे माहौल को रंगीन और उल्लासपूर्ण बना दिया. होली का पर्व सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है, और इस अवसर पर आयोजकों ने इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. समारोह में नगर निगम की मेयर विभा कुमारी और उनके पति समाजसेवी जीतेंद्र यादव ने भी शामिल हुए और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभाई, और आयोजन की रंगीनता और भव्यता में इजाफा किया.चित्रांश महापरिवार के संयोजक विजय वर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सामूहिकता और सौहार्द को बढ़ावा देना था. इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी प्रेम और समझ को बढ़ावा मिलता है, जो समाज में सशक्त और सकारात्मक बदलाव ला सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel