ग्रीन पूर्णिया ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया की टीम ने इस रविवार को शहर के विवेकानंद कालोनी स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व जाने माने सर्जन एवं ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता कर रहे थे. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने मोहल्ले के लोगों और दुकानदारों से संक्रामक रोगों से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने की जरुरत बतायी. उन्होंने लोगों और दुकानदारों से घर व दुकान के आगे कुड़ादान लगाने और उसका उपयोग करने की अपील की. इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिस तरह पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है, उसी तरह बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई रखना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सफाई के अभाव में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी होती है. गंदगी की वजह से कई रोगों के होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में हमें अपने आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. डॉ.गुप्ता ने लोगों से अपने घर के आगे एक पेड़ लगाने की अपील की ताकि ग्लोबवार्मिंग का संकट टल सके. इस अभियान में ग्रीन पूर्णिया के कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता, सचिव रवींद्र साह, श्रवण कुमार जेजानी, आलोक लोहिया, स्वप्न चक्रबर्ती, गौतम भौमिक, अशोक मिश्रा, दिलीप साह चौधरी, संजय कुमार, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल, पप्पू कुमार, संजय सिंह, संजीव कुमार, कामिल खान, भारत सिंह, जावेद आलम, सपना सिन्हा, लता झा, अर्पणा वर्मा, गोबिंद ,पूजा चौधरी, नीलू गुप्ता, माला देवी, संगीता कुमारी, रूबी सेठिया, सुष्मिता दास, रूपा दास, तरुण कुमार डे आदि सदस्य मौजूद थे.फोटो- 18 पूर्णिया 4-स्वच्छता अभियान में मौजूद ग्रीन पूर्णिया की टीमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है