धमदाहा. अंचल कार्यालय में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सभी लिपिकों ने अपनी नौ सूत्री मांगो के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर पूर्व की भांति कार्य किए. प्रमुख मांग में एक ही सवर्ग में नियुक्ति लिपिकों के लिए वेतन विसंगति को दूर करने हेतु सरकार ठोस कदम उठाए. योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड पे में सुधार किया जाये. 23 जून से 25 जून तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जाएगा. राजीव रंजन, राकेश कुमार, अजय झा, हेमतुल्ला, स्नेहा कुमारी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है