आसमान में ऊपर मंडरा रहे बादल और नीचे उमस से बेचैन हो रहे लोग
आज देर शाम तक फिर सक्रिय हो सकता है माॅनसून, बारिश के हैं आसार
पूर्णिया. बारिश की संभावनाओं के बीच सोमवार को बादलों ने मौसम का रंग बदल दिया. शहरवासी बारिश की आस लगाए बैठे थे पर कभी धूप कभी छांव के बीच दिन भर उमस भरी गर्मी सताती रही. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम के मिजाज को देख देर शाम तक बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं. वैसे, दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी हुई है पर इससे उमस बढ़ गयी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला बदला रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में इस हफ्ते लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि बारिश के साथ धूल भरी आंधी की भी संभावना जतायी गयी है. इस बीच, सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.0 एवं न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. दरअसल, इस बार पिछले एक हफ्ते से माॅनसून रुठा हुआ है. हालांकि, माॅनसून के आने के बाद जिले में अच्छी बारिश हुई पर अचानक इस पर ब्रेक लग गया जिससे गर्मी बढ़ गयी. वैसे, मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि कमजोर पड़ा माॅनसून फिर से एक्टिव हो रहा है. विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना को लेकर मंगलवार के लिए चेतावनी जारी की गयी है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है