23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसमान में मंडरा रहे बादल, अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी

झमाझम बारिश की आशंकाओं के बीच सोमवार को आसमान में मेघ उमड़ता-घुमड़ता रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई. बादलों के बीच धूप भी आती-जाती रही.

पूर्णिया. झमाझम बारिश की आशंकाओं के बीच सोमवार को आसमान में मेघ उमड़ता-घुमड़ता रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई. बादलों के बीच धूप भी आती-जाती रही. वैसे, मौसम विभाग द्वारा 24 जून तक जिले में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो 26 और 27 जून को बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना बतायी गयी है. इंडेक्स में सोमवार को भी देर शाम तक तेज हवा और बारिश के आसार बताए गये हैं. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 31.6 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 22-23 जून को भी बारिश की संभावना बतायी गयी थी. सोमवार की सुबह बादलों के बीच बूंदाबांदी के साथ हुई. कहीं-कहीं सुबह में हल्की बारिश भी हुई, लेकिन बाद में बारिश थम गयी पर बादल मंडराते रहे. पूर्णिया में सुबह से ही कई इलाकों में धूप-छांव का खेल जारी है. बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन सुबह से अब तक बारिश नहीं हुई है. ऊसम भरी गर्मी से लोग परेशान दिख रहे हैं. हालांकि दो दिनों तक रुक-रुक कर होती रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. सोमवार को बारिश के ब्रेक लेने से कुछ राहत मिली है. इधर, मौसम विदों का मानना कि बारिश भले ही थमी हो पर मॉनसूनी गतिविधियां अभी सक्रिय हैं. इसकी रफ्तार अभी बढ़ सकती है क्योंकि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस समय सक्रिय अवस्था में है और बिहार के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिससे बारिश की तीव्रता आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel