प्रतिनिधि,कसबा. कसबा की अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने शनिवार को अंचल कार्यालय में अंचल क्षेत्र के मृतक परिजन को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित बुच्चर टोल के मृतक मो शमशाद आलम की पत्नी गुड़िया खातून को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित बुच्चर टोल के निवासी मो शमशाद आलम की कोसी नदी धार में डूब जाने से मौत हो गई थी. मृतक मो शमशाद आलम के पत्नी गुड़िया खातून को शनिवार को अंचल कार्यालय में सरकारी मुआवजा राशि 4 लाख के चेक प्रदान किया गया. मौके पर नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है