22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी सुरक्षा कंपनी का रोजगार भर्ती शिविर आज से

पूर्णिया.

पूर्णिया. जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक निजी सुरक्षा कम्पनी द्वारा आज से रोजगार भर्ती शिविर की शुरुआत की जा रही है. इस शिविर में बड़ी संख्या में रिक्तियों के तहत अलग अलग पदों पर अलग अलग निर्धारित वेतनों के अनुरूप लोगों की बहाली की जायेगी. जिला नियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआईटी कर्मी की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी. पद पर निर्धारित योग्यतानुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह रिक्ति केवल पुरुष वर्ग के लिए है. 12 से 28 जून तक चलने वाले इस रोजगार शिविर का आरम्भ आज पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर से किया जाएगा. 13 जून को जलालगढ़ प्रखंड परिसर, 14 जून को कसबा, 16 जून को कृत्यानंद नगर में, 17 जून को श्रीनगर, 18 को धमदाहा प्रखंड परिसर में, 19 जून को रुपौली में, 20 जून भवानीपुर, 21 को बरहडा कोठी में, 23 जून को अमौर प्रखंड में, 24 को बैसा ब्लाक में, 25 जून बैसी में, 26 जून को डगरुआ प्रखंड में और सबसे आखिर में 28 जून को बनमनखी प्रखंड परिसर में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति लाना अनिवार्य है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम दसवीं पास हों और उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel