डीएम ने की जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार ने अधिकारियों को जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और लंबित कार्यों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. डीएम सोमवार को महानंदा सभागार में आयोजित बैठक में जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक के डीएम ने राजस्व शाखा के अद्मतन कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों व वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भूमि उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान दाखिल खारिज, परिमार्जन व ई मापी का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करने व डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया.छात्रावास के निर्माण का प्रस्ताव
बैठक में डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को केंद्र प्रायोजित योजना- प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत छात्रावास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को पीएमएजेएवाई योजना अंतर्गत छात्रावास के निर्माण हेतु निर्धारित समय पर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.मौसमी बीमारियों से करें बचाव
समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया को बारिश के मौसम के कारण मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि इस सीजन में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए सभी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में जिले में 60 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण को त्वरित गति से पूर्ण कराने का निर्देश दिया.नियमित विद्युत आपूर्ति हो
बैठक के दौरान डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी व पश्चिमी को उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. समीक्षा के दौरान आर डी एस एस योजनान्तर्गत प्रस्तावित नये 33/11 के भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र रानीपतरा, प्रखंड-पूर्णिया (पूर्वी) के निर्माण हेतु उपयुक्त भू-खंड (सरकारी) उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया व अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व को निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है