पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षा गृह पूर्णिया में आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ द्वारा पंजी तैयार करने एवं गणना प्रपत्र अभिलेखों के संधारण के लिए प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा अपलोड किये गये गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि का निराकरण करने के संबंध में विस्तार से बताया गया. इस दौरान बीएलओ पर्यवेक्षकों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केंद्र युक्तिकरण के दौरान नये मतदान केंद्रों को इआरओ नेट पर जेनरेट करने के संबंध में जानकारी दी गयी. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है