पूर्णिया. पूर्णिया क्रिकेट के होनहार क्रिकेटर मनीष वर्धन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख बनाये जाने पर पूर्णिया के क्रिकेटरों में खुशी का माहौल है. ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि आज हमें काफी प्रसन्नता हो रही है. इनके खेलने के लिए हमें पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव होने के नाते तत्कालीन अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी, बी एन सिंह एवं बिहार- झारखंड के क्रिकेट पदाधिकारियों से लड़ना पड़ता था. मनीष वर्धन ने मौका मिलते ही अंडर 16 से लेकर दिलीप ट्रॉफी तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. अपने मेहनत, धैर्य परिश्रम, बेहतर परफॉर्मेंस और अनुशासन के बदौलत झारखंड सिनियर सेलेक्शन कमेटी प्रमुख बनें हैं. पूर्णिया क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक शशांक शेखर सिंह गुड्डू व पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक एस एस प्रसाद पिंटू ने अपने साथ बीते पलों का जिक्र करते हुए कहा की मनीष वर्धन प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहें हैं. उनके द्वारा बनाए शतक पर शतक आज आज भी युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है