पूर्णिया.आइसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 बरसों बाद आइसीसी ट्रॉफी जीतकर एक सौ चालीस करोड़ भारतीय खेल प्रेमी गण को उत्साहित होने का मौका मिला. ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन सह बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य हरिओम झा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से आइसीसी चैंपियन ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया वह काबिलेतारीफ है. एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर भारतीय खेलप्रेमियों ने खुशियां मनायी. युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के अभिभावक मनोज कुमार पासवान ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर हार्दिक बधाई दी. कहा कि यह भारतीय क्रिकेट टीम का है बेहतरीन समय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है