23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह के बयान पर भड़की कांग्रेस, सड़क पर किया प्रदर्शन

सड़क पर किया प्रदर्शन

पूर्णिया. संसद में गृहगंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान के खिलाफ कांग्रेस ने पुतला दहन कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर को लेकर जो टिपण्णी की गयी वह न केवल लिए आपत्तिजनक है बल्कि काफी खेदजनक है. इससे पहले सिंह के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता आरएन साव चौक पर एकत्रित हुए और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरबत जहां फातिमा भी मौजूद थी. उन्होने कहा कि देश के गृह मंत्री ने संविधान के मंदिर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव राव आंबेडकर का अपमान किया है. यह देश का अपना है. भाजपा के दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है.कांग्रेस नेताओं ने एकस्वर से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की. कहा कि जबतक श्री शाह की बर्खस्तागी नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशनारायण चौधरी, मो. अल्लीमुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता जयवर्द्धन सिंह, रिंकू यादव, मीता चंदक, मुन्नी मरांडी, सद्दाम शेख, करण यादव, मो कालू, दिनेश पोद्दार, मजहरुल बारी, गुलाम रब्बानी, डॉ महरूफ हुसैन, शाहिद हुसैन, परवेज अंजुम, मिथिलेश कुमार, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे. फोटो-19 पूर्णिया 7- पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel