पूर्णिया. जिले के रजीगंज पंचायत अन्तर्गत टेटगामा गांव पर डायन बता पांच की हत्या की घटना की गूंज दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय तक गूंजने लगी है. यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की टीम रविवार को पूर्णिया पहुंच रही है. इस टीम में राहुल गांधी का दूत बनकर सह सांसद व आदिवासी अध्यक्ष विक्रांत धुड़िया केटगामा गांव पहुंचेंगे. पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने बताया कि श्री धुड़िया गांव जाकर पूरे प्रकरण का जायजा लेंगे और ग्राउंड लेवल की रिपोर्ट तैयार कर वापस लौटेंगे. श्री यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट को राहुल गांधी को सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है