21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा न्याय संवाद में छात्रों व आमजनों से कांग्रेसियों ने की चर्चा

बैसा

बैसा. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आगाज किया है. इसी के तहत डाक बंगला परिसर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षा न्याय संवाद रखा गया. न्याय संवाद में जिला महासचिव-सिकन्दर आलम उर्फ दारा, गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अली खान, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमौर सादाब आलम आदि ने छात्रों एवं आमलोगों को संबोधित किया.कांग्रेस के जिला महासचिव सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर आलम उर्फ दारा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है जो कभी नष्ट नहीं होती है. शिक्षा चरित्र का सही निर्माण करती है और देश के प्रति सच्चे नागरिक और समर्पण का भाव सिखाती है. वे राहुल गांधी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने बिहार के छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए विशेष रूप से सोच और उनकी जिंदगी में बदलाव कैसे हो इस दिशा पर पहल की. बिहार में वास्तविक में सशक्त और कुशल शिक्षकों की घोर कमी है. स्कूल कॉलेज में विषयवार शिक्षक भी नहीं हैं. दूसरी तरफ प्रश्न पेपर लीक, नौकरी भर्ती में घोटाला, नौकरी हो या एग्जाम हर जगह माफिया बैठा है. जिसके पास पैसा है उसी का रिजल्ट निकलता है. जो दिन रात पढ़ता है वह बस देखता रह जाता है. अब इस तरह का अन्याय हम नहीं सहेंगे. अब बिहार का बेटा लड़ेगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान पहलगाम हमले के मृतकों को एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel