पूर्णिया. पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में माई बहन मान सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय, श्री गोुकल कृष्ण कांग्रेस भवन पूर्णिया में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव कर रहे थे. श्री यादव ने पार्टी की इस योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला . श्री यादव ने महिलाओं की सहभागिता, लगभार्थियों तक पहुंच तथा भावी रणनीति को लेकर सहगोयी के साथ मिलकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को योजना से जुड़े दायित्वों की जानकारी दी गई और इस जवाबदेही के निर्वाह पर जोर दिया गया. जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि, ‘माई बहन योजना’ महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह योजना केवल एक सामाजिक अभियान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण में की दिशा में एक जन-आन्दोलन है. बैठक में मो. सोहेल जावेद, वीरेन्द्र कुमार दास, मुखिया इनायत, अरुण कुमार सिन्हा, मो. मौजीब आलम एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है