23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए चलायेगा अभियान

पूर्णिया

पूर्णिया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस की मजबूती के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं. चुनावी साल चल रहा है. वे पूर्णिया के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस पूर्णिया में मीडिया सेल तैयार करेगा. इसके माध्यम से आम लोगों खासकर युवाओं और महिलाओं के बीच कांग्रेस के संदेश और सरकार की कमियों को उजागर करेगा. अभी युवाओं को दिगभ्रमित किया जा रहा है. हमारी नई पीढ़ी को भटकाव के रास्ते पर जाने से कांग्रेस रोकेगी और उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा. हमारे समाज को जाति और धर्म के नाम पर नफरत की आग में झोंक दिया गया है. कांग्रेस समाज को एक धारा में जोड़ने के लिए चिंतित है. इसी मकसद से मीडिया सेल के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति भी की जा रही है. पूरे जिले में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान को लगातार जारी रखा गया है और पूरे जिले के सभी कांग्रेस नेताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम जारी है. प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यक्रम तेज कर दिए गये हैं. बीएलए की नियुक्ति की जा रही है और उन्हें वोटर लिस्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. गांव के स्तर पर चौपाल के कार्यक्रम चल रहे हैं. इसके माध्यम से आम लोगों को कांग्रेस से जोड़ने तथा पिछले 20 वर्षों में सरकार की विफलताओं को उजागर किया जा रहा है. पत्रकार सम्मेलन में कुमार आलोक, लालमोहन चौधरी, दिनकर स्नेही, असनारायण चौधरी, मोहम्मद दानिश, अखिलेश कुमार, अनिल राम, गौतम चंद्र पटेल, शम्स हयात, मोहम्मद दानिश, अजमेर करीम, मनीष कुमार सिंह, मोहम्मद अली अहमद खान एवं मुन्नी मरांडी समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel