पूर्णिया. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी बैठक में संगठनात्मक मजबूती के साथ आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में पूरे जिले के पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी और पार्टी को धारदार बनाने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अली खान कर रहे थे. माधोपाड़ा टीचर्स कॉलोनी स्थित विकास भवन में हुई इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने और हर स्तर पर संगठन को सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया. श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रखंड व जिला का संगठन तभी मजबूत होगा जब हर स्तर पर कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी चुनावो की तैयारी में अभी से जुट जाएं और कांग्रेस को मज़बूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करें. श्री यादव ने कहा कि हम सबको कांग्रेस को पुराने स्वरुप में लाना है. इस अवसर पर संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. बूथ अध्यक्षों के गठन, पंचायत और प्रखंड इकाइयों को सशक्त बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है