26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी रोड में महामाया मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ

पूर्णिया

पूर्णिया, शहर के रामबाग एवं पूर्णिया सिटी के बीच स्थित महामाया मंदिर परिसर में शनि मंदिर एवं सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. पिछले माह इसका शिलान्यास बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया था. रामबाग क्लब के तत्वावधान में रामबाग एवं शहर वासियों के सहयोग से बन रहे दोनों मंदिर कानिर्माण इंजीनियर शिवम् सुरी की देख-रेख में किया जा रहा है. रामबाग वासियों में दोनों मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह दोनों मंदिर पूर्णिया वासियों के लिए आस्था का केंद्र होगा. पूर्व से महामाया मंदिर परिसर में मां महामाया मंदिर,शिव मंदिर,काल भैरव मंदिर अवस्थित है. शनि मंदिर और सूर्य मंदिर बन जाने से एक ही स्थान पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं को पूजा पाठ एवं धार्मिक संस्कार व आयोजन करने का सुअवसर प्राप्त होगा. महामाया मंदिर परिसर के व्यवस्थापक संजय पोद्दार का सहयोग मंदिर निर्माण में मिल रहा है. धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्ति अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार मार्गदर्शन कर रहे हैं. रामबाग क्लब के सदस्य शुभम पोद्दार, सुमित कुमार, दिनकर झा, अंकित चौधरी, मुकेश यादव, छोटू पोद्दार, रुपेश पोद्दार,आशीष कुजुर, गौतम चौधरी, कुणाल चौधरी, अनमोल पांडे, अभिमन्यु चौधरी,रवि वर्मा राज रोशन,अमन, सन्नी साह, छोटे कुजुर,नीरज कुमार आदि भी निर्माण अभियान में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel